सड़क क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने लेपर्ड को मारी टक्कर
सिरोही। अहमदाबाद-जयपुर नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह सड़क पार करते समय तेंदुआ अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क किनारे उसका शव देखकर आसपास के गांवों के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे विभाग के अमले ने शव को कब्जे में ले लिया है। हादसा सिरोही में हुआ। अनुमंडल वन अधिकारी शुभम जैन ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब सात बजे सूचना मिली कि बाहरी घाट हनुमानजी मंदिर और सिरोही कट के बीच वाहन की टक्कर से एक तेंदुआ मर गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब तेंदुआ सड़क पार कर रहा था। डीएफओ ने टीम सहित रेंजर को मौके पर भेजा। तेंदुए के सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिलते ही रेंजर अश्विनी पाठक व वन विभाग सिरोही रेंज के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. वन विभाग का रेस्क्यू सेंटर शव को लेकर आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे की जानकारी सबसे पहले हनुमान जी मंदिर के लोगों को दी गई. यहां से कुछ लोगों ने सुबह करीब सात बजे रेंजर अश्विनी पाठक को फोन किया। कॉल रिसीव नहीं हुई तो वहां से एक युवक को करीब डेढ़ किलोमीटर दूर नर्सरी में भेज दिया। युवक ने वहां मौजूद स्टाफ को तेंदुए के मरने की जानकारी दी। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोग तेंदुए के शव के साथ सेल्फी लेते रहे।