छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई बहुत जल्द
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई अगले एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी। हलक की मानसून की पूर्ण विदाई में एक हफ्ते से 10 दिन का समय लगेगा । हालांकि इस दौरान पूरे छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बनी रहेगी। बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से नमी के प्रदेश में अभी भी मौजूद रहने के कारण बारिश की स्थिति बन रही । मॉनसून वैसे समान्य रूप से 15 अक्टूबर तक विदा हो जाता है, लेकिन इस बार में देरी देखने को मिल रही है ।