छत्तीसगढ़ : गणतंत्र दिवस के अवसर नक्सलियों ने किया छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान , क्या है मामला देखें पूरी खबर
कांकेर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी दिन बुधवार को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है। उससे एक दिन पहले ही मंगलवार को कांकेर में नक्सलियों ने बैनर लगा दिए। खास बात यह है कि हर बार लाल रंग के बैनर-पोस्टर लगाकर विरोध जताने वाले नक्सलियों ने इस बार काले रंग के बैनर बांधे हैं। इसमें गणतंत्र दिवस को झूठा बताते हुए असली आजादी के संघर्ष की बात कही है। जानकारी के मुताबिक, चारगांव मार्ग में गुडगांव व इमलीपदर के बीच नक्सलयों ने मंगलवार को पेड़ पर काले रंग का बैनर बांधा था। बैनर रावघाट एरिया कमेटी की ओर से लगाया गया। इसमें नक्सलियों ने नए पुलिस कैंप, नई सड़क, खदान और पुल-पुलिया का भी विरोध करने की बातें लिखी हैं। सूचना मिलने के बाद पहुंची कोयलीबेंड़ा थाना पुलिस ने बैनर जब्त कर लिए हैं।