Breaking News :

फीफा विश्वकप में यह एक्ट्रेस करेंगी परफॉर्म, मचेगी हिंदी गानों की धूम..


बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही अपने डांस मूव्स और अपने बोल्ड अवतार को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने अपने डांस मूव्स से पूरे देश और दुनिया में अपनी पहचान बनायीं है और अब उन्हें एक ग्लोबल आइकॉन के तौर पर जाना जाता है। हाल ही में एक बार फिर से नोरा ने वैश्विक नक़्शे पर भारत का नाम दर्ज करवाया है।


 खबर आ रही है की जेनिफर लोपेज, शकीरा के बाद अब नोरा फतेही दिसंबर में होने वाले फीफा विश्वकप में परफॉर्म करने वाली हैं। नोरा के लिए ये किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। नोरा फतेही दक्षिण पूर्व एशिया को रिप्रेंजेट करने वाली पहली एक्ट्रेस बन गई हैं। फीफा में नोरा के गाने को रेड ऑन ने क्रिएट किया है, जो इतिहास में सबसे प्रभावशाली निर्माताओं में से एक है। रेड ऑन ने शकीरा का वाका वाका और ला ला ला जैसे गानों पर काम किया है। इस बार का फीफा वर्ल्ड कप का समापन समारोह बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि कलाकार इस बार फीफा गानों को हिंदी में भी तैयार कर रहे हैं।