Breaking News :

टोंक तोरडी सागर में 22.4 फीट पहुंचा जलस्तर, कई छोटे बांध डूबे


टोंक मालपुरा क्षेत्र के बांधों में पानी का बहाव जारी है। क्षेत्र के सबसे बड़े बांध तोरडी सागर बांध में 22.4 फीट पानी आ चुका है। मालपुरा तहसील क्षेत्र में अब तक 553 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता जयदेव सोलंकी ने बताया कि सोमवार सुबह तक तोरडी सागर बांध 22.4 फुट, भेरूसागर बांध चांदसेन 15.07 फुट, रामसागर बांध लंबाहृसिंह 12.02 फुट, हललाओ बांध कलमांडा 8.03 फुट, रामसागर बांध गंवर 9 फुट, किरावल सागर 11.03 फुट था भावलपुर करवलिया बांध में 8 फीट, ढिब्रू सागर बांध में 11.08 फीट, सहोदरा बांध में 8.5 फीट, घेडा सागर बांध में 17 फीट. सोलंकी ने कहा कि भावलपुर केरवालिया बांध, सहोदरा बांध, ढिब्रू सागर बांध, घेडा सागर में पानी बहना शुरू हो गया है. वहीं डिग्गी में विजय सागर तालाब की चादर भी चलने लगी है। कई बांधों में पानी का बहाव जारी है। जिससे कई बांधों में चादर गिरने की आशंका है। अब तक मालपुरा तहसील क्षेत्र में 553 मिमी, तोराडी सागर में 761 मिमी, चंदसेन क्षेत्र में 568 मिमी, टोडरई सिंह में 536 मिमी और लम्बाहरी सिंह क्षेत्र में 455 मिमी बारिश दर्ज की गई है।