जन्मदिन पर PM ने मेट्रो से किया सफर : मोदी ने यात्रियों से की बातचीत, फोटो भी खिंचवाई, एक लड़की ने प्रधानमंत्री को संस्कृत में दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हुए. अपने जन्मदिन पर मोदी ने धौला कुआं से मेट्रो का सफर करके द्वारका पहुंचे और यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने यात्रियों के साथ खूब बातचीत की और फोटो भी खिंचवाईं.
पीएम मोदी ने ट्वीटर पर मेट्रो यात्रा की फोटो शेयर करते हुए कहा, द्वारका और वहां से वापसी तक की यादगार मेट्रो यात्रा को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के अद्भुत सह-यात्रियों ने और भी खास बना दिया.
मेट्रो यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को एक लड़की ने संस्कृत में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, जिससे हर कोई आश्चर्यचकित रह गया. ऐसे युग में जहां कुछ लोग संस्कृत को अतीत की भाषा मानते हैं, इस भाव ने प्राचीन भाषा में नए सिरे से रुचि जगाई है. मेट्रो में लड़की ने पीएम मोदी का संस्कृत में अभिवादन किया और एक श्लोक भी सुनाया, जिससे प्रधानमंत्री भावुक और खुश नजर आए. सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.