Breaking News :

उदयपुर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 15 घायल



उदयपुर के एक निजी कॉलेज से पास आउट नर्सिंग की छात्राओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने छात्राओं को भी नहीं बख्शा। लाठीचार्ज में 15 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना उमरा के पैसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में सुबह 11.30 बजे हुई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया- करीब दो साल बीत जाने के बाद भी हमें आरएन (रजिस्ट्रेशन नंबर) नहीं दिया गया है। कॉलेज प्रशासन आए दिन गुमराह कर रहा है। छात्र तरुण गर्ग ने बताया- कॉलेज की फीस समय पर नहीं दी तो परीक्षा में नहीं बैठने देंगे। छोटी सी गलती पर जुर्माना भरना पड़ा। दो साल से आरएन नंबर के लिए भटक रहे हैं। हमारी कोई नहीं सुन रहा है। आखिरकार अपनी मांगों को लेकर सुबह करीब आठ बजे धरना शुरू हुआ। कॉलेज में छात्र-छात्राओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। जालौर, जयपुर, कोटा, पाली, ब्यावर और उदयपुर के करीब 400 छात्र-छात्राएं एकत्रित हुए। इस बीच कॉलेज प्रशासन ने पहले की तरह कई बार छात्रों के बीच जाकर आश्वासन दिया। सुबह करीब 10.30 बजे हिरन मगरी थाने के दो सिपाही मौके पर पहुंचे। एक घंटे बाद पुलिस आई। आते ही छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया।