Breaking News :

भतीजे ने चाचा की चाकू से हमला कर हत्या की

जयपुर, 13 मार्च (भाषा) जयपुर के सुभाष चौक थाना क्षेत्र में रविवार देरशाम को एक व्यक्ति ने अपने चाचा की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। थानाधिकारी जयप्रकाश पूनियां ने बताया कि आरोपी मोहम्मद नासीर (45) मृतक कमरूद्दीन (70) का रिश्ते में भतीजा है।


उन्होंने बताया कि दोनों के बीच महिला संबंधी मामलें को लेकर आपसी विवाद के चलते आरोपी युवक ने मृतक पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।


उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाईमान सिंह चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।