Breaking News :

स्कूल पढ़ने जा रही छात्रा आई ट्रेेलर के चपेट में मौके पर हुई मौत ,हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रेलर छोड़कर फरार..

तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में एक छात्रा भयानक सड़क दुर्घटना हो गई है। यहां एक्टिवा से स्कूल जा रही एक छात्रा ट्रेेलर की चपेट में आ गई। जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना तिल्दा नेवरा में सुबह 8:30 का है। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया।


मिली जानकारी के अनुसार, नेवरा की रहने वाली 15 साल की कनक राठी अल्ट्राटेक स्कूल में नवमी की छात्रा थी। आज सुबह अपने एक्टिवा से वो स्कूल जा रही थी। तिल्दा-खरोरा मार्ग पर गोवर्धन चाय दुकान के सामने कनक ट्रेलर को ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास कर रही थी लेकिन सामने ट्रक आने के कारण उसने एक्टिवा में ब्रेक लगा दी और अचानक वह ट्रेलर के पीछे पहिए के नीचे चली गई। ट्रेलर छात्रा को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


बताया जाता है कि कनक मां-बाप की इकलौती संतान थी। जानकारी के मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के लिए भेज  दिया है। वही ट्रेलर को जप्त कर लिया है।और आगे की कार्यवाही थाना नेवरा द्वारा किया जा रहा है