CG; प्रधान आरक्षक सहित 6 पर FIR, पत्नी कीमौत मामले में दर्ज हुआ केस , सभी आरोपी फरार
कवर्धा। जिले में हेड कांस्टेबल की पत्नी की मौत के मामले में पुलिस ने परिवार के 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। प्रधान आरक्षक के पूरे परिवार के ऊपर दहेज़ प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। FIR दर्ज होने के बाद पूरा परिवार फरार है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बता दे की 14 जून को प्रधान आरक्षक प्रवीण मिश्रा की पत्नी खुशबु मिश्रा की लाश फंदे पर लटकी मिली थी। इसके बाद लड़की के घर वालो की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी। प्रवीण के पूरे परिवार पर आरोपी है की खुशुबू के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। इसके चलते खुशबु ने आत्महत्या की थी।