Breaking News :

सकारात्मक ऊर्जा के लिए घर में लगायें ये तस्वीर


वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का हर एक कमरा से लेकर हर एक कोना तक से नकारात्मक या फिर सकारात्मक ऊर्जा अधिक पैदा होती है। इसलिए वास्तु के हिसाब से घर की हर एक चीज को रखा जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का लीविंग रूम तरक्की, स्वास्थ्य पर अच्छा या बुरा असर डालता है। इसलिए जरूरी है कि लीविंग रूम में ऐसी चीजों को रखें जिसमें अधिक मात्रा में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न हो।अमूमन लीविंग एरिया को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के शोपीस, पौधे, तस्वीरें सहित अन्य सजावट संबंधी वस्तुएं रखते हैं। लेकिन लीविंग रूम को सजाते समय वास्तु के नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है इसके साथ ही जानिए लीविंग रूम में कौन सी चीजें रखना शुभ साबित होगा।



लीविंग रूम में लगाएं ये तस्वीरें घोड़े की तस्वीर वास्तु शास्त्र के अनुसार, लीविंग रूम में सात घोड़े वाली तस्वीर लगाना शुभ होगा। इस तस्वीर को लीविंग रूप में पूर्व दिशा की ओर लगा सकते हैं। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी। मछली की तस्वीर लीविंग रूम में आप एक्वेरियम रख सकते हैं या फिर मछली की तस्वीर लगा सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी तस्वीर लगाने से घर में रहने वाले सदस्यों की तरक्की होती है। सदस्यों की तस्वीर


घर के सदस्यों के बीच हमेशा प्यार बना रहे। इसके लिए लीविंग रूप में संयुक्त परिवार की हंसती मुस्कुराती तस्वीर लगा सकते हैं। इससे गृह क्लेश से छुटकारा मिलेगा। लेकिन अगर आपका लीविंग रूम वायव्य कोण अर्थात उत्तर-पश्चिम में है, तो फैमिली फोटो लगाने से बचना चाहिए। चिड़िया की तस्वीर वास्तु शास्त्र के अनुसार, लीविंग रूम में चिड़िया की ऐसी तस्वीर लगा सकते हैं। जिसमें वह अपने बच्चों के साथ घोंसले में बैठी हो। गुलदस्ता लीविंग रूम को खूबसूरत बनाने के लिए फ्लावर पॉट भी रख सकते हैं। गुलदस्ता को उत्तर या फिर ईशान दिशा में जरूर रखें। आप चाहे तो एक कांच की कटोरी में पानी भरकर ताजे फूल रख सकते हैं।