Breaking News :

सौतेली मां की मारपीट से परेशान बेटी ने घर छोड़ा, बच्ची को बालिका गृह में भेजा


कोटा के अनंतपुरा इलाके से 8 साल की बच्ची अपने घर से निकली थी। बच्ची को अकेला चलते देख गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने बच्ची से पूछताछ की तो पता चला कि वह सौतेली मां की पिटाई से परेशान है। फिलहाल बाल कल्याण समिति ने बालिका को बालिका गृह में आश्रय दिया है। बाल कल्याण समिति के सदस्य विमल चंद जैन ने बताया कि अनंतपुरा क्षेत्र में 8 साल की बच्ची बेसहारा हालत में भटकती मिली। इलाके में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने बच्चों को देखा तो उन्हें थाने ले गए और परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि बच्ची के पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं। वह अपनी सौतेली मां के साथ अनंतपुरा इलाके में रहती है। घर में उसकी सौतेली मां उसे रोज पीटती है।


इससे नाराज होकर वह घर से निकल गई। पुलिस ने लड़की को सीडब्ल्यूसी सदस्य विमल चंद जैन के समक्ष पेश किया जहां लड़की ने अपनी मां के साथ जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसे एक लड़की के घर भेज दिया गया। विमल चंद जैन ने कहा कि बालिका की काउंसलिंग की जा रही है, अगर लड़की घर नहीं जाती है तो उसे बालिका गृह से ही शिक्षा से जोड़ा जाएगा ताकि बालिका पढ़ाई कर सके।