रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री, भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने राजधानी के अवंती विहार के एटीएम चौक में अटल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर सुशासन के उच्चतम मानदंड स्थापित करने के लिए शपथ भी ली गई। विद्यार्थियों ने अटल जी के जीवन आदर्शों पर अपने विचार प्रस्तुत किये।अवंती विहार में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिक व अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में रहे शामिल, भारत रत्न अटल जी के अमूल्य योगदान को सभी ने किया याद।