छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
अवैध कारोबारियों के कलेजा कामने लगा,पुलिस जगह- जगह मर रही छपा,आधा दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार
डोंगरगढ़। सट्टा- पट्टी खिलने वालो की अब खैर नै है. जबसे डोंगरगढ़ इलाके में नव नियुक्त थाना प्रभारी ऐमन साहू के पद ग्रहण किये है तब से अवैध कारोबारियों के कलेजा कामने लगा है.
पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक सटोरियों को धर दबोचा है. बड़े मजे से सट्टा- पट्टी खिला रहे थे आरोपी। पुलिस को इसकी जनजारी मिली तो तुरंत छपा मरने पहुंच गए. आरोपियों के कबसे से सट्टा- पट्टी और नगद रकम जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई किया जा रहा है.
