शराब दुकानें बंद कर दूध दुकान खोलने की घोषणा, अमित जोगी ने किया चुनावी ऐलान
रायपुर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के सियासी गलियारों में घमासाप मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस ऐड़ी चोटी को जोर लगा रही है तो दूसरी ओर भाजपा भी सत्ता में वापसी के लिए पूरजोर ताकत लगा रही है।
वहीं, जनता कांग्रेस जोगी के प्रेदश अध्यक्ष अमित जोगी अलग —अलग क्षेत्रों में जाकर जनमत जुटाने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आज जेसीसीजे ने बिंदुओं का शपथ पत्र जारी किया है, जिसमें शराबबंदी जैसे कई वादे किए हैं।