Breaking News :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम साय को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कही ये बात

रायपुर। CM Vishnu Deo Sai Birthday: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि ‘मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में गरीब कल्याण व सुशासन के नए कीर्तिमान बनाएगी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।

बता दें कि सीएम साय आज 60 साल के हो गए हैं। इस मौके पर सीएम साय को जन्‍मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं सीएम साय आज बगिया के आदिवासी जनजाति बालक आश्रम में बच्‍चों संग जन्‍मदिन मनाएंगे।

https://twitter.com/AmitShah/status/1760138349581590637?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1760138349581590637%7Ctwgr%5E0513b14aa953297a970897cd37a18db357a785fe%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ibc24.in%2Fchhattisgarh%2Fraipur%2Fcm-vishnu-deo-sai-birthday-union-home-minister-amit-shah-wished-cm-sai-on-his-birthday-said-this-by-posting-on-social-media-2379993.html