Breaking News :

सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्र पर निशाना साधा , कहा LPG वैट के दायरे में नहीं है फिर रेट क्यों बढ़ रहे

रायपुर। अपने दिल्ली दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल है। केंद्र सरकार समय रहते कोयले का अरेंजमेंट सही ढंग से नहीं कर पाई। बिजली उत्पादन में भी केंद्र सरकार फेल हो चुकी है। सीएम भूपेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को खाद भी नहीं मिल रही है। 

सवाल किया कि 'LPG वैट के दायरे में नहीं है फिर रेट क्यों बढ़ रहे हैं। पहले पेट्रोलियम पदार्थों में सेस नहीं लगता था, अब क्यों लगाया जा रहा है। बता दें कि CM भूपेश बघेल दिल्ली दौरे के दौरान राज्यों के मुख्यमंत्रियों और CJ संयुक्त सम्मेलन में शामिल हुए।नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित सम्मेलन में भाग लिया और अपने विचार रखे। वो रात 10: 45 बजे रायपुर लौटेंगे।