Breaking News :

पति- पत्नी समेत दो बच्चों की हत्या, इलाके में फैली सनसनी, मौके पर पहुंचे एसपी सहित आला-अफसर



दुर्ग। दुर्ग से दिल दलहा देने वाली खबर सामने आ रहा है. जहा पति- पत्नी समेत दो मासूम बच्चों की हत्या हो गई है. यह मामला घटना भिलाई नगर कुम्हारी थाना क्षेत्र की है।


बताया जा रहा है कि  भिलाई नगर कुम्हारी थाना अंतर्गत ग्राम कपसदा की है। टंडन बाडी में पति पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर दी गई। घटना की खबर के बाद पूरे जिले में सनसनी मच गई है। घटना बुधवार आधी रात के बाद की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग पुलिस एसपी डॉ अभिषेक पल्लव मौके पर पहुंचे है। वहीं डॉग स्क्वाड टीम के अलावा पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच है। फिलहाल घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।