Breaking News :

एक-एक कर 3 पैरावट में लगी आग, किसानों को हुआ भारी नुकसान


बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन किसानों के पैरावट में अचानक आग लग गई। आग तेजी से पैरावट में फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 112 की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और पानी छींड़काव कर आग पर काबू पाया गया। तब तक पैरावट पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम बुंदेला के रहने वाले राम खिलावन पिता आनंद राम, काशी राम यादव पिता बनकट यादव, सुमिरन दास मानिकपुरी पिता मोहर दास खेती किसानी करते हैं। तीनों का पैरावट एक ही जगह पर है। रविवार को किसी अज्ञात लोगों ने खेत में आग लगा दी थी।


 भीषण गर्मी के कारण आग तेजी से फैलते हुए राम खिलावन के पैरावट तक पहुंच गई और पैरा में आग पकड़ लिया। हवा के चलते आग धीरे-धीरे काश्ाी राम और सुमिरन के पैरावट में लग गई। आग की लपटों के देखकर आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच किसी ने पुलिस की डायल 112 को फोन कर सूचना दी और दमकल वाहन की व्यवस्था करने के लिए कहा। सूचना चकरभाठा थाना के डायल 112 के आरक्षक और चालक जांच करने तत्काल घटना स्थल पहुंचे। वहां तीनों पैरावट में आग लगी हुई थी। इसके बाद पुलिस टीम ने दमकल वाहन को बुलाया। इसके बाद पानी का छींड़काव कर आग पर काबू पा लिया गया है।