Breaking News :

हादसों से लोग नहीं ले रहे है सबक, फिर भी कर रहे नदी पार


सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा पिछले कुछ दिनों से बनास नदी में पानी का बहाव तेज है। वहीं लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। प्रशासन की तमाम एडवाइजरी की अनदेखी करते हुए लोग अब भी तेज पानी के बहाव से बाहर आ रहे हैं. इससे हादसों का खतरा बना रहता है। बनास नदी में पिछले 4 दिनों में लापरवाही से 4 लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। रविवार रात हुई तेज बारिश के बाद सोमवार को कई लोग बेफिक्र नजर आए। 


इस मौसम में भारी बारिश के कारण बनास नदी को सबसे ज्यादा पानी मिल रहा है। सोमवार की सुबह प्रशासन ने देवली से दीदियाच जाने वाले रास्ते को बैरिकेड्स लगाकर जाम कर दिया. इसके बाद यहां से शोर भी थम गया, कुछ किलोमीटर दूर बगीना-एचर की रिपोर्ट में लापरवाही दिखाई गई। यह मार्ग शिवद को चौथ का बरवारा से भी जोड़ता है। दोपहर दो बजे तक यहां प्रशासन का कोई प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। इसमें महिलाओं समेत कई लोग शामिल हैं। तेज धारा में जान जोखिम में डालकर नदी पार करते देखा गया। छोटे बच्चे भी थे। कुछ मोटरसाइकिल सवार भी ऐसा ही करते दिखे। बनास नदी में लोगों की लापरवाही और प्रशासन की उपेक्षा से दुर्घटनाएं हो सकती हैं। इसके बाद लोगों की लापरवाही है। जब बनास नदी में 4 दिन के दौरान 4 लोगों की जान चली गई। एसडीएम उपेंद्र शर्मा ने लोगों से बनास नदी से दूर रहने की अपील की है।