शादी में खाना खने से 18 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग के शिकार, सभी को उपचार के लिे जिला अस्पाताल में कराया गया भर्ती..
कोरबा जिल के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के पाली पडनिया गांव में एक शादी में फूड प्वाइजनिंग से 8 बच्चे समेत 18 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं। उल्टी-दस्त से बच्चे से लेकर बुजुर्ग पस्त हो गये थे। जानकारी के मुताबिक तीन बच्चे समेत एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
108 और 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं जिला अस्पताल में बेड खाली नहीं होने के कारण भर्ती मरीजों को जमीन पर लिटाया गया है. सभी का इलाज किया गया।