Breaking News :

सीकर शहर की 10 कॉलोनियों में पहुंचा बाघ का मच्छर, डेंगू का खतरा


सीकर, सीकर जिले में ठहरे हुए पानी में टाइगर (एडीज) मच्छर और उनके लार्वा पनपे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कीट विज्ञान सर्वेक्षण में यह सच्चाई सामने आई है। यह सर्वे अगस्त में किया गया था। सीकर शहर और दो ब्लॉक पिपराली और फतेहपुर ब्लॉक में बड़ी संख्या में टाइगर (एडीज) मच्छर और उनके लार्वा पाए गए हैं। इनमें सीकर शहर की 10 कॉलोनियां शामिल हैं। यानी शहर की 70 हजार की आबादी पर डेंगू का खतरा है. स्वास्थ्य विभाग ने इन इलाकों को हाई रिस्क जोन में शामिल किया है। डेंगू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। डेंगू की दृष्टि से राधाकिशनपुरा, शेखपुरा महल्ला, विवेक कॉलोनी, सूर्यनगर, फतेहपुर रोड, नवलगढ़ बस स्टैंड क्षेत्र, आनंद नगर, बसंत विहार, शिव कॉलोनी और जयपुर रेड क्षेत्र सबसे संवेदनशील माने जाते हैं. 


बस डिपो के पास आरटीओ कार्यालय, बकरा मंडी, महला बिसातियां, शांति नगर के पास की बस्तियों में लार्वा की उपस्थिति सामने आई है। फतेहपुर नगर सहित फतेहपुर प्रखंड में छह स्थानों को चिन्हित किया गया है. यहां एडीज मच्छर के लार्वा पाए गए हैं। पिपराली प्रखंड के 7 इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. इधर, एलिसा टेस्ट में अब तक डेंगू के 33 मरीज मिल चुके हैं। सीकर शहर के एक मरीज की मौत हो गई है। इनमें से 27 डेंगू रागी जुलाई-अगस्त में आए हैं। चिकनगुनिया के 10 से ज्यादा मरीज मिले हैं। सीकर शहर में सबसे ज्यादा खतरा है। फॉगिंग के लिए नगर परिषद को पांच मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं। प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे करने का निर्णय लिया गया है। डॉ. सीपी ओला, डिप्टी सीएमएचओ चिंताजनक: 39 फॉगिंग मशीनें, उनमें से नौ खराब डेंगू से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास 39 फॉगिंग मशीनें हैं। इनमें से 9 मशीनें खराब हैं। चार मशीनों का बैटरी बॉक्स खराब है। जबकि पांच मशीनों में अन्य तकनीकी खामियां हैं। मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पाइरिथ्रम की मांग भेजी है। शहर में खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने नगर परिषद को पांच फॉगिंग मशीन उपलब्ध करायी है. अब जिस घर में डेंगू पॉजिटिव होगा वहां 50 घरों का होगा सर्वे: जिले में सर्वे के लिए 1034 टीमें बनाई गई हैं. टीमें बुखार से पीड़ित मरीजों की जानकारी लेंगी। स्लाइड चेक करेंगे। रिपोर्ट स्वास्थ्य भवन को भेजी जाएगी। सीकर शहर को लेकर खास प्लान तैयार किया गया है। जिस क्षेत्र से डेंगू पॉजिटिव निकलेगा। वहां आसपास के 50 घरों का सर्वे होगा। मरीजों की जांच के बाद उनका इलाज शुरू होगा।