Breaking News :

हाथियों ने फिर उत्पात मचाना किया शुरू, लोग दहशत में

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। एक बार फिर हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है, जिससे लोग दहशत में हैं। मरवाही वनमंडल में एक बार फिर 3 हाथियों के दल ने दस्तक दी है। यहां कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज से दंतैल समेत 3 हाथियों का दल मरवाही फॉरेस्ट रेंज के रूमगा और भटियार इलाके में पहुंच गया है। हालांकि सीमावर्ती इलाके में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने इनके मूवमेंट पर निगरानी बनाकर रखी है। हाथियों का दल एक बार फिर किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। दरअसल हाथियों ने खेत में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसान चिंतित हैं। हाथी प्रभावित क्षेत्र के जंगल में रहने वाले लोगों को एहतियातन वहां से हटा दिया गया है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। वहीं कोरबा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र जलके, जटगा, केंदई और बासीन में भी हाथियों के दल मौजूद हैं और कोरबा, कोरिया और मरवाही वनमंडल के अधिकारी-कर्मचारी आपस में सूचना का आदान-प्रदान कर एक-दूसरे को अलर्ट कर रहे हैं, साथ ही लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे, इसके प्रयास किए जा रहे हैं।