हयात होटल पर बड़ा आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत
सोमालिया में मोगादिशू में एक होटल में आतंकी हमला हुआ है। जिसमें कम से कम 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि मोगादिशु के हयात होटल में आतंकी हमला हुआ है। आतंकी अभी भी होटल के अंदर ही हैं।पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
एजेंसी के मुताबिक दो कारों में बम विस्फोट के बाद हथियार लिए हमलावरों ने होटल में ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें कई लोग घायल हो गए और कई की मौत हो गई। 9 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।