मानपुर पुलिस ने कम्यूनिटि पुलिसिंग के तहत खेलकूद का समान वितरण व निजात अभियान का प्रचार प्रसार
राजनांदगांव। पुलिस आधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा नारकोटिक्स ड᳙ग्स, कोरेक्स, गांजा, भांग, चरस, अफीम, हेरोईन, कोकिन, सुलेशन एवं अन्य नशीले पदार्थ का सेवन के लत में फसे व्यक्तियो को बाहर निकालने एवं नशे से दूर रहने हेतु अपील की गई। जिला राजनांदगांव के सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है, इसी कार्यक्रम के तहत धुर नक्सल प्रभावित ग्रामों में विधायक , जनपद अध्यक्ष,जनपद सदस्य, SDM, तहसीलदार, सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट के द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने समझाया गया तथा कम्यूनिटि पुलिसिंग के तहत खेलकूद सामाग्री युवाओं एवं बच्चों को वितरण किया गया जिससे युवाओं व बच्चों में हर्षउल्लास का माहौल रहा।