आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
जगदलपुर बस्तर के रजत दीक्षित"रजत" को भारतेंदु हरिश्चन्द साहित्य सेवा सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया ।
जगदलपुर के कवि रजत दीक्षित "रजत"का काशी हिंदी साहित्यिक संस्थान वाराणसी उत्तरप्रदेश के द्वारा भारतेंदु हरिश्चंद्र साहित्य सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान साहित्य के जगत में सतत और उल्लेखनीय कार्य और हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए दिया गया है।
सामाजिक दर्पण के रूप में कविता का महत्व और समरसता की उदघोषणा ही एक नया रूप के समाज का निर्माण करती है,राष्ट्र भाषा के लिए हिंदी और उसके उपयोग में लाने के लिए "रजत"जी का अपनापन हिंदी के लिए उनकी कविताओं में झलकता है।
हिंदी के लिए काम करते हुए "रजत"जी ने कई पुरस्कार प्राप्त किये है और उन्होंने बहुत सारे सांझा संकलनों में भी अपनी कविताओं को शामिल किया है। अनेक कवि सम्मेलन और ऑन लाइन प्रतियोगिता और सम्मेलन में भाग लिया है।
यह गर्व की बात है कि रजत जी हमारे शहर जगदलपुर के रहने वाले है और उनकी शिक्षा भी जगदलपुर ओर रायपुर में हुई है।साहित्य जगत मे इनकी रुचि बचपन से है। हम साहित्य जगत में इनकी उत्तरोत्तर प्रसिद्धि और सम्मान की कामना करते है।