Breaking News :

रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव को देखते पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. दोनों देशों के दरमियान युद्ध का आज चौथा दिन है. इस बीच रूस यूक्रेन पर हमले तेज करने की बात कह रहा है. ऐसे में हालात और खराब होते जा रहे हैं. युद्ध का असर अब भारत समेत पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. पीएम मोदी ने बुलाई मीटिंग रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते हुए संघर्ष को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में भारत की तीनों सेनाओं के अध्यक्षों समेत कई मंत्री भी शामिल होंगे. यूक्रेन में हैं 20 हजार भारतीय एक आंकड़े के मुताबिक यूक्रेन में भारत के करीब 20 हजार नागरिक फंसे हुए हैं. इनमें से 18 हजार स्टूडेंट्स हैं. भारत रूस और यूक्रेन सरकारों से बातचीत करके भारत के नागरिकों को निकालने की कोशिश कर रहा है. बताया जाता है कि अब तक 2 बैच में करीब 600 स्टूडेंट्स यूक्रेन से निकाल लिए गए हैं.