आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
राजनांदगांव में 8 जनवरी को होगी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा अब चुनावी कार्ययोजना बनाने के लिए 8-9 जनवरी को राजनांदगांव में जुटेगी। इसमें प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, सह प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के साथ कोर ग्रुप, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष और जिलों के प्रभारी व सह प्रभारी शामिल होंगे। तेलंगाना में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की तर्ज पर राजनांदगांव के 165 बूथों में एक-एक पदाधिकारी जाएंगे। हालांकि 8 जनवरी को कोर ग्रुप की बैठक है, इसलिए इसमें शामिल 18 नेताओं को छूट दी गई है। कार्यसमिति का आयोजन सोमनी स्थित रिसॉर्ट में किया जाएगा।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। पहली बार प्रदेश कार्यसमिति में शक्ति केंद्र प्रवास की पहल की जा रही है। राजनांदगांव संगठन जिले में 165 शक्ति केंद्र हैं। इन केंद्रों में एक-एक पदाधिकारी जाएंगे। कुछ पदाधिकारियों को दो शक्ति केंद्र की जिम्मेदारी भी दी गई है। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ पूरा दिन बिताएंगे। कार्यसमिति स्थल से लगे शक्ति केंद्रों के प्रभारी रिसॉर्ट में ही रुकेंगे, बाकी किसी एक कार्यकर्ता के घर पर रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पहले तेलंगाना में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को एक-एक विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई थी। छत्तीसगढ़ के नेता भी इसमें शामिल हुए थे।