छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
नक्सलियों ने फिर से किया कायराना हरकत , CRPF कैंप पर किया हमला , 3 जावन घायल... ज्यादा जानकारी के लिए देखे पूरी खबर..
सुकमा। जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है चिंतगुफा के पास आज सुबह नक्सलियों ने CRPF कैंप पर हमला कर दिया है जिससे 3 जवान घायल हो गये है जिसके बाद अनन फानन में सभी घायल जवानो के उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती करया गया है।
जानकारी के मुताबिक, एलमागुंडा में CRPF कोबरा बटालियन का कैंप है। इस पर सुबह करीब 6.10 बजे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। अचानक हुए इस हमले पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से हुई फायरिंग के कुछ देर बाद नक्सली वहां से भाग निकले।
