सीएम भूपेश बघेल 25 एवं 26 जनवरी को अंचल के दौरे पर रहेंगे, यहां कई कार्यक्रमों में होगी शमिल..
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 एवं 26 जनवरी को बस्तर अंचल के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री 25 जनवरी को दंतेवाड़ा के छिदनार में इंद्रावती नदी पर बने पुल के लोकार्पण करने के बाद जगदलपुर आएंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 26 जनवरी को बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और जनता के नाम अपना संदेश देंगे
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रायपुर से कुर्बान 11बजे हेलीकॉप्टर से दंतेवाड़ा छिदनार जाएंगे और वहां इंद्रावती नदी पर 38 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना पुल जनता को समर्पित करेंगे । इस अवसर पर वह कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी करेंगें । मुख्यमंत्री इसके पश्चात वहां से दोपहर 1 बजे जगदलपुर आएंगे और बालीकोंटा में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत निर्मित सीवरेज मास्टर प्लांट का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2:10 बजे धरमपुरा क्रीड़ा परिसर जाएंगे और वहां विभिन्न विकास कार्यों का मुआयना करेंगे।
मुख्यमंत्री शाम सवा 5 बजे जगदलपुर चेम्बर भवन में बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात संध्या 6बजे दलपत सागर जाएंगे और वहां नवीनीकृत समुंद्र चौक का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमि भूमि पूजन करेंगे ।इसके पश्चात मुख्यमंत्री जगदलपुर के सिटी ग्राउंड एवं 36 क्वाटर्स व्यवसायिक काम्प्लेक्स सह आवासीय योजना का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम जगदलपुर में करेंगे।