Breaking News :

चावल चोर पकड़े गए, पीडीएस गोदामों में दिए थे वारदात को अंजाम


जशपुर। पत्थलगांव थाना पुलिस ने जशपुर और अम्बिकापुर जिले के पीडीएस गोदामों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. सरगना कैलाश अग्रवाल सहित चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस गिरोह से सरकारी टैग लगी लगभग एक लाख रुपए की खाद्यान्न बोरी भी जब्त की है. पुलिस की टीम चोर गिरोह के चार फरार आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश में जुट गई है. आपको बता दें कि सरकारी पीडीएस गोदामों में चोरी के मामले में पुलिस ने सरगना सहित 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. बदमाशों ने अपने अन्य 4 साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया है. फिलहाल पत्थलगांव पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है.


अम्बिकापुर व सूरजपुर जिले के लटोरी थाना पुलिस क्षेत्र में हुए पीडीएस गोदामों चोरी के मामले में इन चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. इस दौरान इन्होंने जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में भी पीडीएस गोदामों में चोरी करने की बात कही. मामले की जानकारी सूरजपुर पुलिस ने पत्थलगांव थाने में दी, जिसके बाद पत्थलगांव पुलिस ने प्रोडक्शन रिमांड पर सभी 4 आरोपियों को पत्थलगांव थाना लेकर आई, जहां चोरी का मास्टरमाइंड कैलाश अग्रवाल ने अपने 7 सहयोगियों के साथ आसपास के पीडीएस गोदामों में राशन की चोरी की बात कही. फिलहाल पुलिस मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है.