16 साल फरार चल रहे हत्या के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा..
फरीदाबाद, 13 फरवरी (भाषा) हत्या के मामले में पिछले 16 सालों से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के सीआईए विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
सीआईए प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बबलू के रूप में की गयी है और वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है।
आरोपी के खिलाफ थाना सारण में वर्ष 2000 में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें बबलू और अन्य को सजा हो गयी थी । बबलू छह साल की सजा काटने के पश्चात जमानत पर बाहर आ गया परंतु बाहर आने के बाद वह कभी दोबारा अदालत में हाजिर नहीं हुआ ।
कुमार ने बताया कि उसे दोबारा जेल भेज दिया गया है।