आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
विज्ञान महाविद्यालय में एल्युमिनी कमेटी की बैठक हुई संपन्न, हीरक जयंती वर्ष के कार्यक्रम का किया जाएगा आगाज़
रायपुर। विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के हीरक जयंती वर्ष के कार्यक्रमों को लेकर एल्यूमिनी कमेटी की आज एक बैठक कालेज में संपन्न हुई। इस बैठक में यह तय किया गया कि विज्ञान महाविद्यालय के ही पूर्व छात्र सम्मानीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से समय लेकर एक महिने के भीतर हीरक जयंती वर्ष के कार्यक्रम का वृहद आगाज़ किया जाये, एवं हीरक जयंती वर्ष के आगे के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति महोदया के उपस्थिति भी सुनिश्चित करने मुख्यमंत्री से आग्रह किया जाये। इस महत्वपूर्ण बैठक में हीरक जयंती पर वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों के लिए कालेज के पूर्व छात्र अनिल पुसदकर को कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष पद सम्हालने की घोषणा भी की गई ।
बैठक में अलम्नाई समिति के प्रभारी डॉक्टर गिरीश कांत पांडेय, समिति के अध्यक्ष अंजय शुक्ला, गोपी देवांगन, बलबीर भारज, सतीश मिश्रा, जसवंत क्लॉडीयस, राजीव लोचन श्रीवास्तव, कांति लाल जैन, क़ाज़ी नूर, प्रमोद देशपंडेय, संतोष साहू, विकास पाठक, चंद्रशेखर शुक्ला, संजय कोलहे, डॉक्टर गीतांजलि चंद्राकर, सिपाह मिश्रा एवं अन्य पूर्व छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।
अगले १०-१५ दिनों में वृहद् कार्यक्रम के तिथियों की सार्वजनिक सूचना जारी कर दो जाएगी।