अंकित गुप्ता का फूटा गुस्सा, कहा- 'तुब सब के मुंह पर चांटा..'
Bigg Boss 16 Latest Promo: छोटे पर्दे का सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस में आए दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है। इस शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में बिग बॉस के घर में गोल्डन ब्यॉज ने एंट्री की है। कुछ देर पहले ही इस शो का एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें शालीन भनोट और टीना दत्ता एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो को देखने के बाद ये साफ हो गया है कि शालीन और टीना एक दूसरे से बेइंताह प्यार करते हैं। बता दें कि फैंस को इन दोनों की जोड़ी खूब पसंद है। वहीं इस बीच सलमान खान के इस शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकित गुप्ता अपने अंदाज से निमृत कौर की क्लास लगाते दिखाई दे रहे हैं।
अंकित गुप्ता का फूटा गुस्सा सलमान खान का शो बिग बॉस 16 का एक प्रोमो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में अंकित गुप्ता ने घर की रानी निमृत की वाट लगा दी है। वीडियो में निमृत घरवालों के योगदान के आधार पर रैंकिंग दे रही हैं। सबसे पहले वो शिव ठाकरे का नाम लेती हैं, जिसपर अर्चना गौतम बुरी तरह भड़क जाती हैं। वो कहती हैं कि अब टॉप 5 तक इसी की मंडली के लोग होंगे। अंतिम में निमृत, अंकित गुप्ता का नाम लेती हैं, जिसके बाद अंकित गुस्से लाल हो जाते हैं। वो कहते हैं, 'अगर मैं कुछ नहीं करता और नवें हफ्ते तक यहां हूं तो ये आप सभी के मुंह पर चांटा है।' अंकित का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्य उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।