Breaking News :

15 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार


रायगढ़। 15 लीटर महुआ शराब के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था. जिसके परिपालन में मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम जमडी नाला के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में देशी महुआ शराब बिक्री वास्ते रखे है. 


जिस सूचना पर स्टाफ ग्राम जमडी नाला के पास जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा। नाम पता पूछने पर अपना नाम उत्तरा कुमार पिता भोलानाथ सागर उम्र 49 साल साकिन जमडी थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी होना बताये। संदेही की तलाशी ली गई तभी कब्जे में 15 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 3000 रूपये रखे मिला। आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही की गई । यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक मानसिंग साहू , आरक्षक विरेन्द्र साहू , जयप्रकाश कंवर द्वारा की गई।