Breaking News :

चुभने लगी धूप,सताने लगी गर्मी, पेड़- पौधे का ढूंढ़ने लगे लोग सहारा


रायपुर। राजधानी रायपुर में धूप बहुत ही ज्यादा चुभने लगा है . छोटे बच्चो का बहार निकला मुश्किल हो गया है. पिछले कुछ दिनों से पानी गिर रहा था तो मौसम ठंडा था पर अब धूप ने लोगो की हालत ख़राब कर दी है. 


अब चुभने लगी है धूप और सताने लगी है गर्मी. बस पेड़ ठंडक दे रही है.जब लोगो को पेड़ लगाने बोलते थे तो कोई पेड़ नाइ  लगता था और अब धूप तेज पढ़ रहा है तो लोग पेड़ का सहरा ढूंढ रहे है. 


मौसम विभाग ने चेवतानी दिया है की छोटे बच्चो को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक न निकले दे क्युकी धूप की रौशनी बहुत ही ज्यादा तेज है जिसे छोटे बच्चो को लू पकड़ें का डर है. साथ ही ज्यादा मात्रा में पानी पिलाने का निवेदन किया है.