महादेव सट्टा एप के आरोपी को हत्या के प्रयास मामले में हुई सात साल की जेल, दो साथियों को भी मिली सजा…
दुर्ग। महादेव सट्टा एप का पैनल चलवाने के आरोप में जेल की हवा खा चुके दुबई रिटर्न दीपक सिंह उर्फ दीपक नेपाली को दुर्ग न्यायालय ने 7 साल की सजा सुनाई है. दीपक नेपाली समेत दो अन्य पुराने गुंडा बदमाशों को दुर्ग जिला कोर्ट से सजा सुनाई गई है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.दो साल पहले दीपक नेपाली और उसके दो साथी निगरानीशुदा गुंडा बदमाश गुरमीत सिंह उर्फ सन्नी हंसा और संतोष शर्मा उर्फ मथुरा 20 मई 2022 की रात सुभाष चौक कैंप 1 में डेली नीड्स की दुकान चलाने वाले राममोहन साहू पर पैसों को लेकर विवाद में चाकू से हमला कर फरार हो गए थे.
वैशाली नगर थाने का निगरानी बदमाश दीपक नेपाली के खिलाफ वैशाली नगर थाने सहित कई थानों में अलग-अलग महादेव सट्टा एप से लेकर मारपीट व अन्य गंभीर धाराओं के कुल 17 अपराध दर्ज हैं. महादेव सट्टा एप मामले में आरोपी दीपक नेपाली दुबई में रहकर लौटा था.
फरारी काट रहे दीपक को वैशाली नगर पुलिस ने 6 महीने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था. कुछ महीने तक जेल में रहने के बाद वो जमानत पर बाहर आया था, जिसके बाद राजनीतिक संरक्षण के लिए भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके अलावा चुनाव के दौरान नेताओं पर करोड़ों रुपए पैसा खर्च करने की बात भी सामने आई थी. अब कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में 7 साल सजा सुनाई है.