Breaking News :

वैक्सीन का तीसरा डोज ऐसे बुक करें:CoWIN ऐप पर दोबारा रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, पुराने अकाउंट से ही शेड्यूल कर सकेंगे अपॉइंटमेंट

22 बीमारियां शामिल हैं कोमॉर्बिडिटीज लिस्ट में
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और CoWIN प्लेटफॉर्म के चीफ डॉ. आरएस शर्मा के मुताबिक कोमॉर्बिडिटी सर्टिफिकेट की डिटेल सरकार पहले ही वैक्सीनेशन कैंपेन के दौरान जारी कर चुकी है। ये डिटेल बुजुर्गों के साथ ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 60+ उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन शुरू करने के दौरान जारी की गई थी।

वही फॉर्मूला इस समय भी कोमॉर्बिडिटी सर्टिफिकेट पर लागू माना जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की कोमॉर्बिडिटीज लिस्ट में 22 बीमारियां शामिल हैं।

इस तरह की बीमारियां हैं लिस्ट में

डायबिटीज, किडनी डिजीज या डायलिसिस
कार्डियोवैस्कुलर डिजीज
स्टेमसेल ट्रांसप्लांट
कैंसर
सिरोसिस
सिकल सेल डिजीज
प्रोलॉन्गड यूज ऑफ स्टेरॉयडस
इम्यूनोसप्रैसेंट ड्रग्स
मस्कुलर डिस्ट्रॉफी
रेस्पिरेटरी सिस्टम पर एसिड अटैक
हाई सपोर्ट की जरूरत वाले विकलांग
मूकबधिर-अंधापन जैसी मल्टीपल डिसएबेलिटिज
गंभीर रेस्पिरेटरी डिजीज से दो साल अस्पताल में रहे हों

PM मोदी ने 10 जनवरी से डोज देने की घोषणा की थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर की रात 60+ उम्र वाले ऐसे बुजुर्गों को 10 जनवरी से वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज देने की घोषणा की थी, जो कोमॉर्बिडिटी के दायरे में आते हैं। साथ ही 10 जनवरी से ही फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी प्रिकॉशन डोज देने और 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक की उम्र वाले बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा PM मोदी ने की थी।