Breaking News :

मोक्षदा एकादशी का शुभ मुहूर्त कब है? जानें


साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में बड़ी एकादशी आ रही है. 3 दिसंबर 2022 को मोक्षदा एकादशी पड़ रही है. मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष माह की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. कहते हैं, इस दिन भगवत गीता का पाठ करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. ऐसे में इस बार की मोक्षदा एकादशी में सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग में आप जो भी काम करेंगे, आपको उसका तीन गुणा ज्यादा फल मिलता है. दूसरी तरफ पंचक और भद्रा काल भी लग रहा है, ये दोनों काल कोई भी शुभ काम करने के लिए शुभ नहीं माना जाता है. तो ऐसे में आइए जानते हैं कि मोक्षदा एकादशी का शुभ मुहूर्त क्या है, भद्रा और पंचक काल कब लग रहा है, सर्वार्थ सिद्धि योग कब बन रहा है, ये सब हम आपको अपने इस लेख में विस्तार से बताएंगे.



मोक्षदा एकादशी का शुभ मुहूर्त कब है? मोक्षदा एकादशी का शुभ मुहूर्त दिनांक 3 दिसंबर 2022 को सुबह 05:39 मिनट से लेकर अगले दिन यानी की 4 दिसंबर 2022 को सुबह 05:34 मिनट पर समाप्त होगा. वहीं पूजा का शुभ समय दिनांक 3 दिसंबर 2022 को सुबह 9 बजकर 28 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. वहीं, इसमें अभिजीत मुहूर्त भी बन रहा है, जिसका शुभ मुहूर्त दिनांक 3 दिसंबर 2022 को सुबह 11:50 मिनट से लेकर दोपहर 12:32 मिनट तक रहेगा. इसमें रवि योग भी बन रहा है, जिसका शुभ मुहूर्त दिनांक 3 दिसंबर 2022 को सुबह 07:04 मिनट से लेकर अगले दिन यानी की 4 दिसंबर 2022 को सुबह 06:16 मिनट तक रहेगा.



मोक्षदा एकादशी के दिन है पंचक और भद्रा काल मोक्षदा एकादशी के दिन भद्रा और पंचक काल दोनों लग रहा है. दिनांक 3 दिसंबर 2022 को भद्रा का समय (शाम) - 05:33 से लेकर अगले दिन सुबह 05:34 मिनट तक रहेगा. दिनांक 3 दिसंबर 2022 को पंचक काल का समय (शाम)- 06:58 से अगले दिन सुबह 06:16 मिनट तक रहेगा. मोक्षदा एकादशी के दिन पंचक काल सुबह के समय लग रहा है और भद्रा का समय शाम को है, ऐसे में आपको पंचक और भद्रा काल में कोई शुभ काम नहीं करना है, पूजा-पाठ करना वर्जित है. मोक्षदा एकादशी के दिन है सर्वार्थ सिद्धि योग मोक्षदा एकादशी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. कहते हैं, इस दौरान आप कोई भी काम करते हैं, तो आपको उसका तीन गुना फल मिलता है. इसका शुभ मुहूर्त 4 दिसंबर 2022 को दोपहर 01:14 मिनट से लेकर 03:19 मिनट तक रहेगा, इस दिन आप स्नान और दान करते हैं, तो आपकी सारी मनोकामना पूरी होती हैं और आपके सारे काम भी सफल होते हैं.