रिसेप्शन से ठीक पहले बंद कमरे में मिली दूल्हा-दुल्हन की लाश, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा पूरा खुलासा
रायपुर। राजधानी रायपुर में कल देर रात बंद कमरे में दूल्हा- दुल्हन की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। दो दिन पहले 19 तारीख़ को दोनों की शादी हुई थी। कल रिसेप्शन पार्टी रखी गयी थी, लेकिन रिसेप्शन के ठीक पहले बंद कमरे में दूल्हा दुल्हन की लाश पड़ी मिली। मृतक युवक का नाम असलम पिता बसीर अहमद बताया जा रहा है, जो संतोषी नगर का रहने वाला है। वहीं मृतक युवती का नाम कहकशा बानो है, जो राजा तालाब निवासी है। बताया जा रहा है की युवक ने पहले पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया फिर खुद को भी चाकू मारकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओ की जांच कर रही है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस
परिजन की ओर से जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान दोनों पति-पत्नी चित अवस्था में पड़े थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।