छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
30 लाख कैश लेकर फुर्र हुआ नौकर गिरफ्तार, व्यवसायी ने की थी शिकायत
राजनांदगांव। राजनांदगांव से एक साल पहले व्यवसायी के 30 लाख रुपए लेकर फरार हुए दो आरोपियों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वो रुपए तेंदूपत्ता व्यवसायी ने अपने नौकर के पास रखने के लिए दिए थे, जिसे लेकर वो भाग गया था। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र में 29 मई 2023 को तुलसी टावर एफसीआई रोड निवासी सी वेंकटराम रेड्डी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। सी वेंकटराम रेड्डी ने बताया कि उसने नौकर सल्ला विनय के पास लेवर पेमेंट और गाड़ी के भाड़े का पैसा 30 लाख रुपए रखवाकर किसी काम से बीजापुर बस्तर चला गया था।
