हम जीत रहे हैं भानुप्रतापपुर उपचुनाव : सीएम भूपेश बघेल
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल भानुप्रतापपुर उपचुनाव के प्रचार के लिए रवाना हुए. दरअसल आज कोरर और चारामा में सीएम की आमसभा है. रवाना होने से पहले सीएम ने कहा - भानूप्रतापपुर उपचुनाव हम जीत रहे हैं. बता दें कि भानूप्रतापपुर उपचुनाव 5 दिसंबर को मतदान होना है। भानुप्रतापुर उपचुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। आज शाम पांच बजे उपचुनाव के लिए होने वाला प्रचार थम जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मांडवी के पक्ष में प्रचार करने के लिए सीएम भूपेश बघेल प्रचार करेंगे। सीएम भूपेश बघेल आज 2 जगह पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।