क्या आप पिंपल्स से परेशान हैं तो तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करें
हर घर में तुलसी का पौधा जरूर पाया जाता है। हिंदू धर्म में तुलसी का महत्व काफी अधिक है। इस पवित्र पौधे के आसपास रहने से ही नकरात्मकता दूर भाग जाती है और घर में सौभाग्य बना रहता है। धार्मिक रूप से जहां तुलसी के मायने बहुत है वहीं वैज्ञानिक दृष्टि से भी इसके अनेक फायदे बताए गए हैं। तुलसी के पौधे में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीबायोटिक जैसे गुण होते हैं, जो संक्रमण से लड़ने में शरीर को सक्षम बनाते हैं। संक्रामक रोगों से निपटने के लिए तुलसी काफी लाभकारी है।
अगर आप अपने चेहरे के काले धब्बों से परेशान हैं तो तुलसी फेस पैक का इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए सबसे पहले कोई बर्तन लें फिर उसमें तुलसी का पेस्ट रखें। इस पेस्ट में संतरे के छिलके और मसूर दाल का पाउडर मिला दें। इसमें एक-एक चम्मच नींबू रस और गुलाब जल के साथ एक चुटकी हल्दी पाउडर भी डालें। अब सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और पेस्ट को काले धब्बों पर लगाएं। इस पेस्ट को चेहरे के अलावा शरीर के अन्य जगहों पर भी लगाया जा सकता है। तुलसी के इस पेस्ट के इस्तेमाल से कालों धब्बों से तो मुक्ति मिलेगी ही साथ ही चेहरे पर चमक भी आएगी।