आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
गर्मी से कई लोग पड़े बीमार, हॉस्पिटल में इलाज जारी
बिलासपुर। जून का महीना आने के साथ ही लू ने दस्तक दे दी है। बीते तीन-चार दिनों से आसमान से आग बरस रही है। इसका असर नीचे जमीन पर नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही लू से बचने की हिदायत दे दी थी। लू की चपेट में आने वाले 17 लोग उपचार कराने के लिए सिम्स पहुंचे। अब 45 पार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है। आलम यह है कि सुबह नौ बजे घर से निकलना दूभर हो गया है। धूप इतनी तेज है कि कुछ मिनट में शरीर का पानी सोख ले रही है। वही इन सब के बीच गर्म हवा ने मुश्किल और बढ़ा दी है। गर्म हवा और सीधे धूप के संपर्क में आने की वजह से शरीर से कमजोर लोग तुरंत बीमार पड़ रहे हैं। सिम्स में शनिवार की पांच घंटे की ओपीडी के अंदर लू के शिकार 17 मरीज पहुंचे। हालांकि किसी को भर्ती करने की नौबत नहीं आई। मामलों को देखते हुए चिकित्सकों ने सलाह दी है कि अभी मौसम बहुत गर्म चल रहा है। साथ ही गर्म हवा सीधे स्वास्थ्य पर असर डाल रही है। ऐसे में तेज धूप से बचना जरूरी हो गया है। लापरवाही की दशा में लू के मामले अभी और बढ़ेंगे।