CG BREAKING : तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में 2 नाबालिगों की मौत, 8 गंभीर
जशपुर। जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सवार दो नाबालिगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 8 लाेग गंभीर रूप से घायल हाे गए हैं. घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके से हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है. मिली जानकारी के अनुसार, कैटरिंग कर्मचारी एक ऑटो में सवार हाेकर साेमवार की रात एक शादी सामाराेह से लाैट रहे थे.तभी आज सुबह जैसे ही वे बगीचा के तहसील चौक के पास पहुंचे, एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस हादसे में दाे नाबालिग की घटना स्थल पर ही माैत हाे गई.
वहीं 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलाें काे बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है. ऑटो में कुल 10 लाेग सवार थे. ऑटो सवार सभी बगीचा निवासी बताये जा रहे हैं. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.