यूट्यूब पर संसद टीवी के अकाउंट को हैक,नाम बदलकर एथेरियम रखा
यूट्यूब पर संसद टीवी के अकाउंट को हैक कर लिया गया है. संसद टीवी ने आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की है. संसद टीवी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि 15 फरवरी को 1 बजे रात में कुछ शरारती तत्वों ने अनाधिकृत गतिविधियों को अंजाम दिया जिसके कारण संसद टीवी का यूट्यूब चैनल हैक हो गया. हैकर ने चैनल का नाम भी बदल दिया. यूट्यूब पर इसका नाम इथेरियम कर दिया गया. हालांकि संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने शीघ्र ही इस पर काम शुरू कर दिया और तड़के ही इसे चालू कर दिया गया.
संसद टीवी के बयान के मुताबिक इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी-इन) ने भी इस घटना को संज्ञान में लिया है और संसद टीवी को आगाह किया है. सीईआरटी भारत में साइबर सिक्योरिटी जैसे मामले को देखता है. बाद में यूट्यूब ने भी सिक्योरिटी हमले का संज्ञान लिया और इस मामले को तत्परता से देख रहा है. बहुत जल्दी इस मामले को निपटा लिया जाएगा.