Breaking News :

धमतरी : पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिको की समस्याएं

धमतरी। आज पुलिस कार्यालय धमतरी में पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने आम जनों से मिलकर जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आज के प्रथम जनदर्शन कार्यक्रम में अन्य विभाग से संबंधित आवेदन भी प्राप्त हुए, जिसमें दूसरे विभाग से संबंधित राजस्व मामले की शिकायत को कलेक्टर धमतरी को एवं वन विभाग से संबंधित मामले को वन विभाग को भेजा गया एवं जमीन संबंधित मामले, कोर्ट मे चल रहे मामले में राजीनामा के लिए दबाव बनाने के संबंध में शिकायत से संबंधित आवेदन प्राप्त भी प्राप्त हुए।पुलिस विभाग से संबंधित मारपीट का भी मामला था जिसमें पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा तत्काल संबंधित थानें से जानकारी लेकर आवेदक को अपराध पंजीबद्घ के बारे में बताया गया एवं मोटर पंप,केबल चोरी, मोबाईल चोरी के मिला शिकायत को संबंधित थाना प्रभारी को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। जनदर्शन की शुरुआत आज से जरूर की गई है लेकिन अगला जनदर्शन प्रत्येक सोमवार को आयोजित की जायेगी। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक द्वारा रोज लोगों के आवेदनों पर एवं शिकायत सुनकर त्वरित कार्यवाही किया जाता रहा है। इसी क्रम में जनदर्शन का आयोजन कर आमजनता की समस्याओं का यथासंभव तत्काल निराकरण करेंगे। आज पुलिस अधीक्षक धमतरी को शार्ट फिल्म निर्माता राकेश केशरवानी आइडीबीआई बैंक के असिस्टेंट मैनेजर एवं निर्देशक राजू दिवान द्वारा जागरूकता से संबंधित *शातिर* फिल्म सौंपी गई,जिसका सोशल मिडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। आज के जनदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जी.सी.पति,उप पुलिस अधीक्षक एसजेपीयू.भावेश साव,शिकायत प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके सहित,मिडिया कर्मी एवं कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे।