Breaking News :

बेहद खास है सावन का पांचवा सोमवार, बन रहे है ये शुभ योग

सावन में पड़ने वाले सोमवार का दिन विशेष फलदायी होता है. वही इस बार सावन का महीना 59 दिनों का है और इस माह में कुल 8 सोमवार भी पड़ रहे हैं। इस बार सावन के सभी सोमवार बहुत विशेष माने जा रहे हैं, क्योंकि सावन के सभी सोमवार पर एक से बढ़कर एक विशेष संयोग बन रहे हैं।अब तक सावन के 4 सोमवार गुजर चुके हैं और पांचवा सोमवार 07 अगस्त को है।

सावन के पांचवे सोमवार पर रवि योग बन रहा है, जो प्रातः से लेकर रात तक रहेगा।किन्तु इस दिन सुबह से ही भद्रा भी लग रही है, जो शाम तक रहेगी। हालांकि यह स्वर्ग की भद्रा होगी इसलिए इसका दुष्प्रभाव पृथ्वी लोक पर नहीं होगा। 07 अगस्त को सावन का पांचवा सोमवार है। सावन के पांचवें सोमवार पर अधिक मास की सप्तमी तिथि पड़ रही है। वहीं इस दिन अश्विनी नक्षत्र प्रातः से लेकर देर रात 01 बजकर 16 मिनट तक है।

सावन के पांचवें सोमवार पर रवि योग और शूल योग बन रहा है। रवि योग में शुभ कार्य, पूजा आदि करने से मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी एवं धन में वृद्धि होती है।रवि योग – सुबह 05 बजकर 46 मिनट से अगले दिन प्रात: 01 बजकर 16 मिनट तकशूल योग – 06 को अगस्त 2023, रात 08 बजकर 27 मिनट से 07 अगस्त को शाम 06 बजकर 17 मिनट तकशिव पूजा के लिए शुभ मुहूर्त:-पांचवे सावन सोमवार के दिन शिव पूजा के लिए दिन भर शुभ मुहूर्त है। इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक है।

वहीं ब्रह्म मुहूर्त प्रातः 04 बजकर 21 मिनट से प्रातः 05 बजकर 03 मिनट तक है।सावन के पांचवें सोमवार पर राहु काल प्रातः 07 बजकर 26 मिनट से प्रातः 09 बजकर 06 मिनट तक है। वहीं भद्रा का समय प्रातः 05 बजकर 46 मिनट से शाम 04 बजकर 41 मिनट तक है।