Breaking News :

पलामू में पुलिसकर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

मेदिनीनगर, आठ मार्च (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में मंगलवार को ‘अदालत में केस डायरी’ भेजने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मुन्ना प्रसाद जामुदा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के विशेष दस्ते ने गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी पलामू के पड़वा थाने में तैनात है। उन्होंने बताया कि जामुदा को मंगलवार को थाना परिसर में एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये की घूस लेते हुए मेदिनीनगर से गये ब्यूरो के विशेष दस्ते ने पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार गिरि के नेतृत्व में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने बताया कि कोयला चोरी के एक मामले की सुनवाई में अदालत ने पुलिस अनुसंधान अधिकारी से केस डायरी मांगी थी। आरोप है कि पुलिसकर्मी ने केस डायरी अदालत में शीघ्र भेजने के लिए 15 हजार रुपये की मांग की थी।