खराब सड़क का शिकार हुई यात्री बस, पलटने से 30 से ज्यादा लोग घायल
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में एक यात्री स्लीपर बस शुक्रवार सुबह पलट गई. इस हादसे में 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा पेंड्रा-बिलासपुर मार्ग में केंदा घाट में हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह बस रीवा से दुर्ग जा रही थी. इस दौरान पेंड्रा-बिलासपुर मार्ग में केंदा घाट में यात्री स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस लगातार 3 बार पलटी. इस घटना में 30 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल गौरेला रेफर किया गया है. वहीं, कम गंभीर घायलों का केंदा अस्पताल में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि खराब सड़क के कारण यह दुर्घटना हुई.